मुख्यमंत्री के सलाहकार ने सिरोही जिले में किया महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री सलाहकार श्री संयम लोढ़ा ने गुरूवार को सिरोही जिले की ग्राम पंचायत सिदरथ में आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गांरटी कार्ड वितरित किये। श्री लोढ़ा ने उपस्थित अधिकारीयों एवं आमजन को कहा कि वे व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने आमजन से आव्हान किया कि वे कैंप में पहुंचकर अपना पंजीयन करवाएं ताकि राज्य सरकार की मंशानुरूप उन्हें लाभान्वित किया जा सके। श्री लोढ़ा ने कैंप में उपस्थित जनसमूह को सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देकर आवश्यक दस्तावेजों के बारें में बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तहसील, उप तहसील व पंचायत समिति में स्थायी कैंप आयोजित किए जा रहें है, जहां पर कोई भी व्यक्ति अपने दस्तावेज उपलब्ध कराकर योजनाओं से लाभान्वित हो सकता है।

श्री लोढ़ा ने आमजन को जानकारी देकर बताया कि जो परिवार खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत चयनित है, उन्हें निःशुल्क अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है। चिरंजीवी दुर्घटना बीमा में मिलने वाली सहायता राशि 5 लाख से बढ़ाकर अब 10 लाख कर दी है, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बीमा राशि को बढ़ाकर अब 25 लाख कर दिया गया है, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा। राज्य सरकार की इन 10 योजनाओं का लाभ पंजीयन कराने से लाभार्थियों को मिलेगा।