मेरी लाइफ ,मेरा स्वच्छ शहर अभियान की हुई शुरुआत, आरआरआर सेंटर का भी किया गया उद्घाटन

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। भरतपुर – नगर निगम भरतपुर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के अंतर्गत *मेरी_लाइफ_मेरा_स्वच्छ_शहर* अभियान की शुरुआत की गई, इस अभियान के अनर्गत हीरादास स्थित नगर निगम जोन पर आर आर आर सेंटर का उद्घाटन नगर निगम के सहायक अभियंता प्रदीप मिश्रा के द्वारा किया गया,
इस मौके पर सहायक अभियंता प्रदीप मिश्रा ने जनता से अपील करते हुऐ कहा कि ” स्वच्छता के क्षेत्र में भरतपुर नंबर वन बनाने के लिए हमें कचरा प्रबंधन को आरआरआर कॉन्सेप्ट पर लाना होगा जिससे कचरे को कम किया जा सके। उन्होंने बताया कि आरआरआर का मतलब है रिड्यूस, रियूज और रीसाइकल, और इसी के तहत नगर निगम भरतपुर के द्वारा हीरादास स्थित नगर निगम जोन एवम् फायर स्टेशन जोन पर आरआरआर सेंटर बनाया गया है,जहां भरतपुर वासियों द्वारा वह सामान डोनेट किया जा सकता है जोकि घरों में उपयोग नहीं आ रहा हो, लेकिन उन्हें कोई व्यक्ति रीयूज कर सकता है या रीसाइकल कर पुनः उपयोग हेतू बनाया जा सकता है जैसे पुराने कपड़े, प्लास्टिक बोटल, खिलौने किताबें और फर्नीचर वगैरा, जिससे कि शहर को स्वच्छ बनाने के प्रति एक मील का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर मुख्य सफाई निरीक्षक विजयपाल, सफाई निरीक्षक अनिल लाहौरा के साथ अन्य सफ़ाई निरिक्षक उपस्थित रहे साथ ही नगर निगम द्वारा अनुबंधित कंपनी लायन सर्विसेज लिमिटेड के परियोजना प्रमुख बृजेश शुक्ला, आईइसी इंचार्ज शिवेंद्र सिंह के साथ अन्य कंपनी कर्मचारी भी उपस्थित रहे