विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने श्रीकोलायत के मेघवंशी धर्मशाला में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शनिवार को शिलान्यास किया। इस भवन के निर्माण पर विधायक निधि कोष से 20 लाख रुपए खर्च किये जाएंगे।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यह सामुदायिक भवन बनने से स्थानीय लोगों को लाभ होगा तथा उनके सामाजिक कार्य अधिक बेहतर तरीके से हो सकेंगे। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अगले दो-तीन महीने में इसका निर्माण कर दिया जाए तथा कार्य में गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखा जाए।
उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में सुविधाओं के आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए राशि और संसाधन मुहैया करवाने का पूरा प्रयास रहा। उन्होंने बताया कि इस दौरान क्षेत्र में 8 नए कॉलेज, दो पुलिस थाने, 4 तहसीलें, तीन मंडियां, एक उप जिला अस्पताल, 5 सीएचसी तथा कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र तथा पशु अस्पताल खोले गए। उन्होंने बताया कि इस दौरान 50 से ज्यादा स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया। 25 से ज्यादा महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुले वहीं 30 से ज्यादा नई ग्राम पंचायत सृजित की गई। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई विभाग नहीं है जिसको इस कार्यकाल में कुछ नहीं मिला हो। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया और कहा कि मुख्यमंत्री ने श्री कोलायत क्षेत्र की प्रत्येक मांगों को पूरा किया। आगे भी इस दिशा में भरसक प्रयास होंगे।ऊर्जा मंत्री ने कहा कि महंगाई के दौर में प्रदेश की गरीब जनता को परेशानी नहीं हो, इसे ध्यान रखते हुए महंगाई राहत शिविर चलाए जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक उपभोक्ता को 100 तथा कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट बिजली निशुल्क दिलाने देने की घोषणा की है। वहीं 500 रुपए में गैस सिलेंडर देकर गरीब को संबल दिया है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रूप में न्यूनतम 1000 रुपए मिलेंगे तथा प्रतिवर्ष इस राशि में वृद्धि होगी।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने मेघवंशी धर्मशाला के अध्यक्ष रहे 8 पूर्व अध्यक्षों का साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। उन्होंने इस मेघवंशी धर्मशाला को सहयोग करने वाले भामाशाहों को भी सम्मानित किया।
इस दौरान जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने मेघवंशीय धर्मशाला में टीन शेड बनाने के लिए जिला परिषद से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। पंचायत समिति मद से इस धर्मशाला के प्रांगण में 5 लाख रुपए की लागत से सीसी ब्लॉक का निर्माण करवाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन भूराराम पवार ने किया।
इस अवसर पर मेघवंशी धर्मशाला के अध्यक्ष बाबू लाल सोलंकी, झंवर लाल सेठिया, नरेगा लोकपाल किशोर सिंह, उप प्रधान रेवन्त राम संवाल, कोटड़ी सरपंच सोहन लाल, मोहन लाल, काॅपरेटिव चैयरमैन मोडाराम चौहान आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे।