मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ शत प्रतिशत संविदा कार्मिकों को मिले : डॉ सुकुमार कश्यप

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। स्वास्थ्य भवन सभागार में गुरुवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर संविदा कार्मिकों का आमुखीकरण व पंजीकरण किया गया। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े 600 से अधिक संविदा कर्मियों के पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में डिप्टी सीएमएचओ डॉ इंदिरा प्रभाकर ने योजना को सभी के लिए जीवनदान की तरह बताया। डी पी एम सुशील कुमार व डीएनओ मनीष गोस्वामी ने योजना के विभिन्न प्रावधानों व पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ योगेंद्र तनेजा, डॉ रमेश गुप्ता, एपीडमेयोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौड़, डॉ मनुश्री सिंह व जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य सहित विभिन्न संवर्गों के संविदा कार्मिक मौजूद रहे।