जिला तैराकी संघ द्वारा मेडिकल कॉलेज में जिला स्तरीय सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला तैराकी संघ बीकानेर द्वारा स्थानीय मेडिकल कॉलेज तरणताल पर जिला स्तरीय सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तैराकी संघ के सचिव शशांक शेखर जोशी ने बताया कि इस आयोजन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी उपस्थित रहे जिन्होंने व्हिसल बजा कर विधिवत रूप से तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला खेल अधिकारी श्री श्रवण कुमार भांभू सम्मिलित हुए। उद्घाटन सत्र कि अध्यक्षता संघ के संरक्षक श्री चंद्रशेखर जोशी ने की।

इस अवसर पर अपना उद्बोधन देते हुए डॉ. गुंजन सोनी ने कहा कि यह तरणताल हमेशा से बीकानेर की जनता का खेलों में प्रतिनिधित्व करता आया है और हम आगे भी इस तरह की प्रतियोगिताओं के लिए अपना तरणताल हमेशा उपलब्ध करवाते रहेंगे, ताकि पूर्व की भांति यहां के स्विमर बीकानेर की झोली में मेडल डालते रहें। संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने कहा कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन का जिला तैराकी संघ को हमेशा सहयोग मिलता रहा है और इसी कड़ी में इस बार भी डॉ. गुंजन सोनी का संघ को स्विमिंग पूल उपलब्ध करवाना शहर के खिलाड़ियों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

वरिष्ठ स्विमिंग कोच श्री गिरिराज जोशी ने बताया कि आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम कुछ इस तरह से रहे, 50 मी. फ्रीस्टाइल गर्ल्स ग्रूप 1 संध्या प्रथम, दिव्यांशी द्वितीय एवं वेदिता सिंह तृतीय, 50 मीटर फ्रीस्टाइल बॉयज ग्रुप 1 प्रणव व्यास प्रथम, यशवीर सिंह एवं लक्षित भाटी तृतीय, 100 मीटर बैकस्ट्रोक बॉयज ग्रूप 1 प्रणव व्यास प्रथम, आदित्य भोजक द्वितीय एवं राज्यवर्धन चौधरी तृतीय, 100 मीटर फ्रीस्टाइल बॉयज ग्रुप 1 प्रणव व्यास प्रथम, मृगेंद्र सिंह द्वितीय एवं लक्ष्य भाटी तृतीय, 50 मीटर ब्रेस्ट सीनियर यशवीर, शशांक एवं गौतम क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, 200 मीटर बटरफ्लाई सीनियर नवीन भादू, आदित्य भोजक एवं प्रेम जोशी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, 200 मीटर ब्रेस्ट सीनियर यशवीर सिंह, केशव बिस्सा एवं शशांक सेवग क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, 50 मीटर फ्रीस्टाइल सीनियर प्रणव, केशव एवं यशवीर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, 100 मीटर फ्रीस्टाइल सीनियर प्रणव, शशांक एवं प्रेम क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय, 100 मीटर ब्रेस्ट सुमित, शशांक एवं यशवीर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, 100 मीटर बैक सीनियर प्रणव, आदित्य एवं शशांक क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय, मीटर बटरफ्लाई सीनियर यशवीर, प्रेम एवं मृगेंद्र क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, 400 मीटर 1 एम सीनियर नवीन भादू, केशव बिस्सा एवं प्रेम जोशी क्रमशः प्रथम, द्वितीय तृतीय, 50 मीटर बैकस्ट्रोक सीनियर प्रणव, आदित्य एवं गौतम क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।

इस प्रतियोगिता के दौरान स्विमिंग कोच के रूप में राजा व्यास, नवीन सेवग, दिनेश साध, संजय व्यास आदि ने अपनी सराहनीय सेवाएं दी। संस्था के गौरीशंकर आचार्य, राम प्रकाश रंगा आदि उपस्थित रहे। सभी आगंतुकों एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित संस्था के सचिव श्री शशांक शेखर जोशी द्वारा किया गया।