विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर रविवार को माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश के जिला शान्ति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जिला शान्ति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का स्मरण किया। इस अवसर पर श्री सतीश रॉय, श्री मनीष शर्मा, श्रीमती मृणाल पाण्डे, श्री हाकम अली सहित अन्य ने भी सम्बोधित किया।
श्रीगंगानगर से विधायक श्री राजकुमार गौड, जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी, जिला परिषद सीईओ श्री मुहम्मद जुनेद, श्री प्रेम राजोरिया, श्रीमती रामादेवी बावरी, श्री प्रवीण गौड, श्री गोगादेवी नायक सहित अन्य वीसी से जुडे रहे।