विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। शान्ति एवं अहिंसा विभाग के पत्रांक की पालना में 21 मई 2023 को एन्टी टेरीरिज्म डे पर आतंकवाद के विरूद्ध शपथ ली गई। जिला स्तर पर नेहरू पार्क में आयोजित कार्यक्रम में एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड और नेहरू युवा केन्द्र के सदस्यों सहित अन्य द्वारा आतंकवाद के विरूद्ध शपथ लेते हुए शान्ति एवं अहिंसा की भावना के साथ प्रदेश के विकास में सबकी सहभागिता के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर श्री प्रेम राजोरिया, श्रीमती रामादेवी बावरी, श्री प्रवीण गौड़, गांधी दर्शन समिति के पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी श्री अरविंदर सिंह, नेहरू युवा केंद्र के श्री भूपेंद्र सिंह शेखावत, नगर परिषद से श्री प्रेम चुघ और जिला परिषद से श्री विक्रम जोरा सहित अन्य मौजूद रहे। (फोटो सहित)