राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष व्यास ने किया चिकित्सालय का निरीक्षण, देखी चिकित्सा व्यवस्थाएं, मरीजों से ली उपचार की जानकारी

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपाल कृष्ण व्यास ने जैसलमेर यात्रा के पहले दिवस गुरूवार को जिला मुख्यालय पर श्री जवाहिर चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया एवं चिकित्सा व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने वार्डो का भ्रमण कर भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम पूछी एवं उनसे निःशुल्क उपचार एवं जांच व्यवस्था की जानकारी ली।

आयोग के अध्यक्ष व्यास ने चिकित्सालय में ओपीडी के साथ ही मेडिकल मेल एवं फीमेल वार्डऑपरेशन थियेटरकेन्सर केयर यूनिट का निरीक्षण किया एवं वहां भर्ती मरीजों से चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर आशीष मोदीरजिस्ट्रार राज्य मानवाधिकार आयोग ओमी पुरोहितअतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीनामुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हनुमानसहाय जाटअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्माप्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ जे. आर. पंवारमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कुणाल साहू साथ में थे।

केन्सर युनिट व्यवस्था की सराहना की

आयोग के अध्यक्ष ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सा व्यवस्था के साथ ही सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से कोरोना मरीजों की जांच के लिए की गई उपचार व्यवस्था के साथ ही टीकाकरण व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं निर्देश दिये की कोरोना रोगियों का समय पर पुख्ता उपचार सुनिश्चित करें। उन्होंने केन्सर केयर युनिट के निरीक्षण के दौरान वहां की व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया। डॉ वी. के. वर्मा ने केन्सर रोगियों के लिए किये जा रहे उपचार की जानकारी दी।

सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनावें

अध्यक्ष ने चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिये वहीं कोरोना की स्थिति को देखते हुए मरीज के साथ कम से कम अटेडेन्ट हो इस व्यवस्था को सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर के कार्यों की सराहना

आयोग के अध्यक्ष व्यास ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में जिला कलक्टर आशीष मोदी के प्रयासों से मरीजों की सुविधा एवं अन्य करवाए गये कार्यों की सराहना की एवं कहा कि इसके कारण चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का बेहतर सुधार नजर आ रहा है।

—000—