शहर जिला बीकानेर भाजपा कार्यसमिति बैठक संपन्न

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। भाजपा संभाग कार्यालय बीकानेर में दीपप्रज्जवलन व पंडित दीनदयाल जी और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के श्री चित्रों पर माल्यार्पण कर जिला कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ किया गया।प्रदेष उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी माधोराम चौधरी बताया कि हमें मोदी जी के 9 साल के कार्यक्रम को आगे तक पहुंचाना है गहलोत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए माधोराम चौधरी ने बताया कि आज चाइनीस सामान पर चुटकी लेते हुए चौधरी ने बताया कि आज भारत के लघु उद्योग अपना हर कार्य अपनी फैक्ट्रियां चला दी है किसानों की बात करें तो आज किसानों को भी बहुत सारा फायदा मिल रहा है।

जिला संगठन प्रभारी दशरथ सिंह ने महाराणा प्रताप जयंती पर नमन किया व भैरु सिंह शेखावत  के जन्मउत्सव को भी भाजपा पार्टी मना रही है  नरेंद्र मोदी की सरकार को 9 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं इसमें 30 मई से लेकर 30 जून तक पूरे देश में विशेषअभियान चलाया जाएगा इन अभियानों के तहत कई प्रकार के अभियान रहेंगे जिला स्तर पर दो कार्यक्रम विधानसभा स्तर पर चार कार्यक्रम मंडल स्तर पर दो कार्यक्रम और बूथ स्तर पर एक कार्यक्रम जो कि 23 जून को बलिदान दिवस श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर मनाया जाएगा और हर बूथ पर वीसी के द्वारा पीएम मोदी की बात होगी 25 जून से 30 जून तक विशेष महा जनसंपर्क अभियान रहेगा जिसमें नरेंद्र मोदी के 9 साल की उपलब्धियों को और लाभार्थी को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने जिला मंडल, मोर्चा, प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी जिम्मेदारी समझ कर सफल बनाया इस तरह के सैकड़ों पार्टी द्वारा बताए गए कार्यक्रम पूर्ण किये है, कार्यसमिति की बैठक में सभी मंडल अध्यक्षो ने अपने अपनेे मंडल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
राजनीतिक प्रस्ताव महामंत्री अनिल शुक्ला ने निम्न बिन्दूओं पर राजनीतिक प्रस्ताव को पढ़ा।
आकण्ठ भ्रष्टाचार में डूबी काग्रेस सरकार – नही सहेगा राजस्थान
अपराध बेलगाम – नही सहेगा राजस्थान
काग्रेस सरकार वीक, हर पेपरलीक – नही सहेगा राजस्थान
बेहाल किसान – नही सहेगा राजस्थान
महंगी बिजली – बीता पानी – नही सहेगा राजस्थान
कुर्सी की लड़ाई सड़क पर आई
इसके समर्थन में गोकुल जोशी मधुरिमा सिंह आदि ने अपने विचार रखे।
 
स्थानीय समस्याओं की प्रस्तावना को महामंत्री नरेश नायक ने पढ़ा।
भारतीय जनता पार्टी शहर जिला कार्यसमिति स्थानीय समस्याओं से पीड़ित बीकानेर की जनता के प्रति चिंता प्रकट करते हुए बैठक का ध्यान आकर्षित करती है
भ्रष्टाचार का बोलबाला पेयजल की भीषण समस्या
बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि
प्रति चौपट कानून व्यवस्था
रेहड़ी पटरी वालों की प्रताड़ना
बीकानेर का विकास ठप्प
जिसका समर्थन कौशल शर्मा प्रमिला गौतम ने किया।
जिलाध्यक्ष विजय आचार्य महापौर सुशीला कॅवर राजपुरोहित पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य मुमताज अली भाटी पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा पदाअधिकारीयों ने विचार व्यक्त किये। सभी पदाधिकारियों ने व मंडल अध्यक्ष कमल आचार्य दिनेश महात्मा मुकेष ओझा चन्द्र गहलोत जेठमल नाहटा अभय पारीक कपिल शर्मा पुखराज स्वामी विनोद करोल रामकुमार व्यास राजाराम सिगड़ वेद व्यास सोहन चावरियां श्याम सुन्दर चौधरी सरिता नाहटा रमजान अब्बासी सुशील आचार्य सहित पदाअधिकारीगण उपस्थित रहे। मंच का संचालन महामंत्री मोहन सुराणा किया।