विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के कक्षा 11 के रिक्त स्थानों पर प्रवेश के लिए पहली बार 31 मई तक आवेदन मांगे हैं।
प्राचार्य श्रीमती प्रतिभा भारद्वाज ने बताया कि कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 मई से शुरू हो चुकी है जो भी विद्यार्थी सत्र 2022-23 में कक्षा 10 में अध्ययनरत थे, या जिन्होंने सत्र 2022-23 में कक्षा 10 मार्च के बाद उत्तीर्ण की है। वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहली बार कक्षा 11 में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा होगी, जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे हैं, उनकी परीक्षा 22 जुलाई को होगी। जिन विद्यार्थियों का जन्म 1 जून 2006 से 31 जुलाई 2008 के बीच का है, जिन्होंने कक्षा 10वीं सत्र 2022-23 में किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से प्राप्त की है, वे आवेदन कर सकते हैं। नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट व जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को पढ़ा जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई है।