भारतीय जनता पार्टी बीकानेर के गंगाशहर मंडल की कार्यसमिति बैठक का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला महामंत्री मोहन जी सुराणा के सानिध्य में मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा की अध्यक्षता में महेश्वरी भवन नई लाइन गंगा शहर आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन वंदे मातरम के साथ शुरू किया गया। स्वागत सत्र के अंतर्गत मंचासीन अतिथियों का मंडल पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा दुपट्टे से स्वागत किया गया। मंडल उपाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने राजनीतिक प्रस्ताव का वाचन किया जिसका समर्थन नारायण जी गुलगुलिया एवं दीपक जी गहलोत ने कांग्रेस की नाकामियों को उजागर करते हुए किया। मंडल महामंत्री मगाराम नाई ने स्थानीय समस्याओं का वाचन किया जिसका समर्थन मंडल कोषाध्यक्ष मूलचंद दैया एवं किसान मोर्चा जिला महामंत्री दीपक जी यादव ने किया उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने दोनों हाथ उठाकर इसका समर्थन किया। मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा ने अपने स्वागत उद्बोधन के साथ मंडल में किए गए कार्यों का प्रतिवेदन सभी के सामने रखा एवं बूथ अध्यक्षों के आईडेंटिटी कार्ड का वितरण करके उन्हें बधाई दी ।

जिला महामंत्री मोहन जी सुराणा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जीके 9 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी कार्यक्रम 30 मई से 30 जून तक होने वाले कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया एवं राजस्थान की नाकारा सरकार की नाकामियों के बारे में बताते हुए इस चुनावी साल में सब को एक साथ मिलकर इसे उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर मंडल के पदाधिकारी गण, मोर्चा के अध्यक्ष, पदाधिकारी ,शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष, पार्षद एवं भाजपा के देव तुल्य कार्यकर्ता एवं मातृशक्ति काफी मात्रा में उपस्थित रहें। मंच का संचालन मंडल महामंत्री शिखर चंद डागा ने किया

भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर के लालगढ़ मंडल की कार्यसमिति बैठक भारतीय जनता पार्टी सम्भाग कार्यालय , गांधीनगर ,बीकानेर में आयोजित की गई । लालगढ़ मण्डल प्रभारी एवं शहर जिला मंत्री एडवोकेट कौशल शर्मा ने मण्डल की संगठनात्मक बातचीत तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार के सफल 9 वर्षों की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से चर्चा की और इस विषय पर 30 मई से 30 जून तक होने वाले मण्डल स्तरीय कार्यक्रम लाभार्थी सम्मेलन , विश्व योग दिवस , बूथ पर प्रधानमंत्री मोदी जी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग , महासम्पर्क अभियान के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी ।

लालगढ़ मंडल अध्यक्ष विनोद करोल ने मण्डल के कार्यों का प्रतिवेदन कार्यसमिति के समक्ष रखा साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनाई । राजनीतिक प्रस्ताव मंडल मंत्री उमाशंकर सोलंकी ने पढ़ कर सुनाया । स्थानीय मुद्दों पर प्रस्ताव छत्र सिंह ने प्रस्तुत किया जिसका समर्थन भगवान सिंह और एडवोकेट सिकन्दर भाटी ने किया तत्पश्चात सर्वसम्मति से मण्डल कार्यसमिति ने स्थानीय प्रस्ताव पारित किया । कार्यक्रम संचालन करनपाल सिंह ने किया । सामूहिक राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन किया । लालगढ़ मण्डल कार्यसमिति बैठक में मण्डल महामंत्री विश्वजीत सिंह , तेजेन्द्र सिंह , कमल सैन , मुकेश रामावत , धर्मपाल डूडी , पार्षद अनूप गहलोत , कन्हैयालाल जी , नखत सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

भारतीय जनता पार्टी पुराना शहर मंडल की कार्यसमिति की बैठक जनेश्वर भवन में संपन्न हुआ

जिसमें मंडल प्रभारी श्रीमान नारायण चोपड़ा ने बताया कि नरेंद्र मोदी 9 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी के कार्यक्रम की जानकारी दी हैं आगे के आने वाले कार्यक्रम को बूथ स्तर पर करना है जिला उपाध्यक्ष गोकुल जोशी ने बताया कि 31 मई को नरेंद्र मोदी जी के अजमेर आगमन पर सभी को चलने की अपील की इसमें मंडल के सभी पदाधिकारी को पहुंचना है और कई स्थानीय समस्याओं पर प्रकाश डाला शिव कुमार पांड्या कहां की नरेंद्र मोदी जन कल्याणकारी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाएं जिससे जनता को लाभ मिलेगा, राजनीतिक प्रस्ताव का वाचन मंडल उपाध्यक्ष शुभम सुथार ने किया जिससे सभी कार्यकर्ताओं ने अनुमोदन का समर्थन किया इनमें नरेंद्र जी पारीक मंडल महामंत्री अनिल हर्ष तरुण स्वामी उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी ओम सुथार जुगल व्यास दिनेश आचार्य पार्षद दूली चंद शर्मा हसन अली टाक सुशील व्यास पार्षद प्रतिनिधि दुर्गा शंकर व्यास मोहम्मद हुसैन सुनील चौहान प्रदीप टाक राकेश जी राहुल हर्ष कशांत पारीक पारीक महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमन जोशी जितेश स्वामी कार्यक्रम का संचालन मनोज पुरोहित ने किया