वीकेंड कफ्र्यू के दौरान भी जारी रहेगा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण: डाॅ. सोनी
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी एवं पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़ ने शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू वीकेंड कफ्र्यू की व्यवस्थाओं का शहर का दौरा कर औचक निरीक्षण किया। शहर के गांधी चैक, वल्लभ चैराहा, मूण्डवा चैराहा, मानासर चैराहा एवं रेलवे स्टेशन के दौरे के दौरान शहर की दुकाने एवं प्रतिष्ठान कफ्र्यू के समयानुसार बंद मिले।
पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़ ने गांधी चैक के निरीक्षण के दौरान पत्रकारो से वार्ता में लोगों से अपील कि लोग कफ्र्यू के दौरान अपने घरों में ही रहे तथा साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के द्वारा वीकेंड कफ्र्यू की सख्ती से पालना करवाई जाएगी। इस दौरान अनावश्यक रूप से यदि कोई कफ्र्यू का उल्लघंन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी। वीकेंड कफ्र्यू के दौरान भोजन एवं किराने का सामान, फल-सब्जियों की दुकाने, डेयरी एवं दुग्ध व पशुचारा की दुकाने नियमानुसार खुली रहेगी।
जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने बताया कि कोरोना के निरंतर बढ़ते प्रकोप व जनता को इस महामारी से बचाने के लिए वीकेंड कफ्र्यू के दौरान शनिवार और रविवार को भी कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य आम दिनों की तरह जारी रहेगा। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण स्थल पर टीकाकरण हेतु आने-जाने की अनुमति होगी। इस दौरान शहर में आपातकालीन सेवाऐं भी यथावत जारी रहेगी। मेडिकल दुकाने व चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सेवाओं को खुले रखने की अनुमति दी गई है।