विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत खाजूवाला वर्तमान में वृहद पेयजल परियोजना खाजूवाला के कार्य प्रगतिरत हैं। इनमें 139 मुख्य ग्राम एवं 198 ढाणियों को नहरी पेयजल से लाभान्वित किया जाना है।
परियोजना खण्ड बीकानेर के अधिशाषी अभियन्ता विजय वर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा जिला स्तरीय समीक्षा बैठकों एवं वीसी में दिये गये निर्देशों की पालना में प्रगतिरत कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस हेतु विभाग की गुणवत्ता कमेटी द्वारा ग्राम 17 केवाईडी से ग्राम 8 केवाईडी की मुख्य राजिंग मैन पाईप लाईन की गहराई इत्यादि की जाँच की गयी। जाँच में उक्त कार्य में लगाया गया 200 मीटर लम्बाई की पाईप लाईन की गहराई निर्धारित मापदण्डों के अनुसार कम पाई गयी, जिस पर अविलम्ब कार्यो को रोकते हुए उक्त पाईप लाईन को पुनः 1 मीटर कवर गहराई तक बिछाया गया एवं इसका सत्यापन्न भी विभागीय अधिकारियों एवं तृतीय पक्ष निरीक्षण की संयुक्त दल द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि फर्म को भविष्य में इस प्रकार की पुर्नावृति नहीं हो इसके लिए निर्देशित किया गया।