विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने नत्थूसर गेट के बाहर स्थित गायत्री मंदिर के पास नवनिर्मित ट्यूबवेल का उद्घाटन मंगलवार को किया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि ट्यूबवेल के निर्माण से क्षेत्रवासियों को पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होंने कहा कि गर्मी एवं नहरबंदी जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों में यहां से द्वारा टैंकर के माध्यम से जल परिवहन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने शहरी वृहद पेयजल योजना की जानकारी दी और बताया कि शहरी क्षेत्र और आसपास के 32 गांवों की लगभग 13 लाख आबादी के वर्ष 2052 की जल आवश्यकता के मद्देनजर इस योजना के तहत कार्य हो रहे हैं। इसके तहत शहर में विभिन्न स्थानों पर नई टंकियां बनाई जा रही हैं।
उद्घाटन से पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ.कल्ला ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की। इस दौरान प. जुगलकुशोर
ओझा(पुजारी बाबा), किशनलाल ओझा, ललित ओझा, करणीदान किराडू, पार्षद दुर्गादास छंगाणी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।