विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शिवबाड़ी और शिववैली क्षेत्र में संचालित महंगाई राहत शिविरों का बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने शिविर में आमलोगों से बात की और उनसे फीडबैक लिया। जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र को मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए शिविर में आने वाले लाभार्थियों के साथ संवदेनशीलता रखें और उनका पंजीकरण करें।
जिला कलेक्टर ने कहा कि कार्मिक सुनिश्चित करें कि शिविर में पहुंचे आमजन को पात्रता रखने वाली सभी योजनाओं का लाभ मिले। जिला कलेक्टर ने शिविर में बैठने, छाया, पानी आदि व्यवस्थाएं भी देखीं और कार्मिकों से पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कार्मिक और अधिकारी जिम्मेदारी से काम करें। कार्य में लापरवाही ना हो, आमजन को परेशानी ना हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें।
जिला कलेक्टर ने कहा कि पंजीकरण करवाने के लिए आने वाले लोगों को अन्य लोगों को भी पंजीकरण के लिए प्रेरित करने के सम्बंध में समझाइश करें। जिला कलेक्टर ने पंजीकरण करवा चुके लोगों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए।