विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने शुक्रवार को आनंदगढ़ और सम्मेवाला में प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए और बचे हुए परिवारों का पंजीकरण अतिशीघ्र करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आमजन को राहत प्रदान करने के लिए यह पहल की है। अब तक जिले में 21 लाख से अधिक गारंटी कार्ड जारी हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी परिवार पात्रता के बावजूद योजनाओं से लाभ से वंचित नहीं रहे। उन्होंने प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शामिल विभागों की स्टॉल्स का अवलोकन किया। इन विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली। आमजन की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राथमिकता से इनका निस्तारण करें। उन्होंने हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को दी गई छूट की जानकारी दी और कहा कि यह लाभ मिलने से एक करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य हो जाएगा। उन्होंने सरकार की अन्य फ्लेगशिप योजनाओं के बारे में बताया और इनकी जानकारी प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने की अपील की। इस दौरान उपखंड अधिकारी श्योराम, नायब तहसीलदार अनोपाराम, आनंदगढ़ सरपंच दुरसदान चारण, रामेश्वरलाल गोदारा, मकबुल बलोच आदि मौजूद रहे।