जिला कलक्टर ने दौरा कर मंहगाई राहत शिविरों, इंदिरा रसोई एवं आंगनबाडी केन्द्रांे का किया निरीक्षण, दिये व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने उपखण्ड वैर एवं भुसावर क्षेत्र के प्रशासन गॉवों के संग अभियान के शिविरों एवं मंहगाई राहत कैम्पों के निरीक्षण के साथ ही आंगनबाडी केन्द्र तथा इन्दिरा रसोई का भी औचक निरीक्षण करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने शनिवार को उपखण्ड वैर के नगरपालिका परिसर में आयोजित महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण करते हुये उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिये कि क्षेत्र के पंजीकरण से वंचित 28 प्रतिशत परिवारों का शीघ्र रजिस्ट्रेशन कर शतप्रतिशत उपलब्धि पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि शिविर में पंजीकृत होने वाले शतप्रतिशत लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड दिये जायें। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी , विकास अधिकारी एवं तहसीलदार से शिविरों में पंजीयन की गति बढाने एवं कम पंजीयन करने वाले शिविरों के स्थान परिवर्तन किये जाने पर भी चर्चा की। उन्होंने शिविर में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित आमजन को छाया-पानी सहित दी जाने वाली अन्य सुविधाओं का भी निरीक्षण कर बेहतर बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने शिविर में मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड की उपलब्धता एवं वितरण की जानकारी शिविर प्रभारी से ली तथा आज शिविर में हुये पंजीयनों के बारे में भी पूछताछ की। उन्होंने शिविर में मौजूद लाभार्थियों सेे मिल रही सुविधाओं एवं पंजीयन की प्रक्रिया के बारे में भी चर्चा की। उन्हांेने शिविर स्थल पर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारन्टी कार्डों का भी वितरण किया।
इसके पश्चात जिला कलक्टर लोक बंधु ने ग्राम पंचायत रहीम गढ़  में आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर पंजीकृत धात्री महिलाओं एवं 6 वर्ष के कम आयु वर्ग के बच्चों के पंजीयन के बारे में जानकारी ली तथा बच्चों को आंगनबाडी केन्द्र पर दिये जा रहे पोषाहार की गुणवत्ता की जानकारी लेते हुये समय समय पर उनके स्वास्थ्य की जांच कराये जाने की बात भी कही। उन्होंने बच्चों के माप-तोल एवं लम्बाई संबंधी उपकरणों के क्रियाशीलता के बारे में भी पूछताछ की। उन्होंने आंगनबाडी के भवन का निरीक्षण करते हुये संबंधित आंगनबाडी कार्यकर्ता को निर्देशित किया कि मौसमी बीमारी को मध्येनजर रखते हुये पोषाहार वितरण में एवं भवन की साफ सफाई करने में कोताही नही बरतने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ललित कुमार मीणा, विकास अधिकारी सुरेश बागौरिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
जिला कलक्टर ने भुसावर क्षेत्र के एमआरसी कैम्पों का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर लोकबंधु ने उपखण्ड भुसावर के अम्बेडकर भवन में संचालित मंहगाई राहत शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होने मौजूद लाभार्थियों से चर्चा करते हुए राज्य सरकार की योजनाओं में अपना आवश्यक रूप से पंजीकरण कराकर लाभ लेने का आग्रह किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ दिलवाये जाने हेतु शिविर में आने वाले लोगों को जानकारी दें जिससे पात्र व्यक्तियों को योजनाओं में लाभान्वित करवाया जा सके। उन्होंने शिविर में आने वाले लाभार्थियों के बैठने एवं छाया-पानी आदि की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण करने के साथ ही शिविर प्रभारी से पंजीकृत लोगों को दिये जाने वाले मुख्यमंत्री गारन्टी कार्डाें की उपलब्धता की जानकारी भी ली। उन्हांेने शिविर स्थल पर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारन्टी कार्डों का भी वितरण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत इटामडा के आंगनवाडी केन्द्र का निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त भवन की मरम्मत कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये । उन्होंने आंगनबाडी केन्द्र पर दिये जाने पोषाहार के भण्डारण की व्यवस्था का निरीक्षण कर सामग्री के उचित रख-रखाव के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने टोकन लेकर इंदिरा रसोई के भोजन की गुणवत्ता परखी
जिला कलक्टर लोक बंधु ने भुसावर बस स्टैण्ड पर नगरपालिका द्वारा संचालित इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया और स्वयं का टोकन कटवाते हुए वहां पर परोसे जाने वाले भोजन चखकर गुणवत्ता की परखी। उन्होंने रसोई संचालक को निर्देश दिये कि इंदिरा रसोई परिसर की उचित साफ सफाई रखें एवं भोजन में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग करें।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी हेमराज गुर्जर, नगरपालिका पार्षद चिरमोली जाटव, अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश चन्द जाटव, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी योगेश पिप्पल, तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार, पार्षद मनीष सैनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।