विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। तहसील बयाना की ग्राम पंचायत परौआ में प्रशासन गांवों के संग अभियान-2023 का शनिवार को आयोजित शिविर में परौआ निवासी निरभानसिंह पुत्र महाराजसिंह ने शिविर प्रभारी को बताया कि उसका राजस्व रिकार्ड में नाम अशुद्व है जिसके शुद्वीकरण के लिये आवेदन किया है । उसने बताया कि राजस्व रिकार्ड ग्राम परौआ के खाता संख्या 430 में निर्भय सिंह पुत्र महाराजसिंह रिकार्ड में दर्ज है जो कि नाम में अशुद्धी है। प्रार्थी लंबे समय से नाम सही करवाने के लिए प्रयासरत था किन्तु पूर्ण दस्तावेजों के अभाव में आज तक उसका नाम शुद्ध नहीं हो पाया इस कारण उसे राज्य सरकार द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं से वंचित होना पड रहा था ।
शिविर में उपखण्ड अधिकारी बयाना अमीलाल यादव ने तहसीलदार बयाना अमित शर्मा एवं विकास अधिकारी जतनसिंह को निर्देश दिये कि निरभान सिंह के आवेदन की जांच कर शिविर में ही नियमानुसार कार्यवाही कर प्रकरण का निस्तारण करें । जिस पर तहसीलदार बयाना एवं विकास अधिकारी ने दस्तावेजों की जॉव कर प्रार्थी की सुनवाई की और राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम की धारा 136 के तहत निर्भय सिंह पुत्र महाराजसिंह के स्थान पर निरभान सिंह पुत्र महाराजसिंह राजस्व रिकॉर्ड में सही कर प्रार्थी को मौके पर ही दस्तावेज की नकल उपलब्ध कराकर राहत प्रदान की गई। जिस पर प्रार्थी निरभान सिंह द्वारा जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय का आभार प्रकट किया ।