इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना: लाभार्थी उत्सव’ सोमवार को : प्रदेश के लाखों लाभार्थियों को मिलेगी सब्सिडी

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में जयपुर होगा राज्य स्तरीय समारोह : जिला स्तरीय कार्यक्रम रवींद्र रंगमंच पर

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना का ‘लाभार्थी उत्सव’ सोमवार को रवींद्र रंगमंच पर दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जाएगा। समारोह में योजना के 750 लाभार्थी शामिल होंगे। वहीं राज्य स्तरीय समारोह जयपुर में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में होगा। सभी जिले वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए इससे जुड़ेंगे। लाभार्थी उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री एक क्लिक से प्रदेश के 10 लाख लाभार्थियों के खाते में सब्सिडी का लाभ हस्तांतरित करेंगे।
शनिवार को मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने लाभार्थी समारोह को भव्य तरीके से आयोजित करने के निर्देश दिए और समारोह के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में बताया।
इससे पहले जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने तैयारी बैठक ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने समारोह में बैठक, आगमन, पेयजल, भोजन, प्रचार, परिवहन, सुरक्षा सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की।
बैठक में जिला परिषद सीईओ नित्या के., एडीएम प्रशासन ओम प्रकाश, डीएसओ भागूराम महला, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़ आदि मौजूद रहे।