विकास कार्यों को समय पर गुणवत्तापूर्ण तरीके से करायें पूरा – लोक बंधु
विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलक्टर लोक बंधु ने बाबू राजबहादुर मैमोरियल चिकित्सालय के निर्माण कार्याें सहित सीएफसीडी, गौरव बेटी पार्क , लक्ष्मण मंदिर चौराहा, हीरादास से सेवर सडक, वीपीएस पार्क की चौपाटी , एसपीजेड योजना का रविवार को शहर भ्रमण कर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने भवन निर्माण के कार्य में पूर्ण गुणवत्ता एवं समय पर किये जाने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों एवं संवेदक को दिये। उन्होंने आरएसआरडीसी के अधिकारियों को निर्माण कार्य में गति लाने के लिए नियमित निगरानी रखने तथा संवेदक के माध्यम से श्रमिकों की संख्या में वृद्धि करने के भी निर्देश दिये जिससे निर्माण कार्य को समय पर पूरा किया जा सके। उन्होंने संवेदक को निर्देश दिये कि वे निर्माण स्थल पर प्रतिदिन किये जाने वाले कार्यों का डे-प्लान बनाकर दें जिससे कार्य पर नियमित निगरानी रखी जा सके। उन्होंने आरबीएम चिकित्सालय की चिकित्सा अधीक्षक को ये निर्देश दिये कि वे निर्माण कार्यों का आरएसआरडीसी के अधिकारियों के साथ समन्वय रखते हुए निगरानी रखें। जिला कलक्टर ने मौके पर भवन निर्माण के ले आउट प्लान एवं कार्यादेश का भी अवलोकन किया।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने नगर निगम द्वारा शहर के ड्रेनेज सिस्टम में सुधार के लिये कराये जा रहे सीएफसीडी के निर्माण कार्यों का जघीना गेट , रैड क्रॉस सर्किल एवं कुम्हेर गेट पर अवलोकन किया। उन्होंने नगर निगम आयुक्त से शहर की ड्रेेनेज व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी ली साथ ही सीएफसीडी का निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात ड्रेनेज सिस्टम में कितना सुधार होगा के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएफसीडी के निर्माण कार्य को पूर्ण गुणवत्ता एवं समय पर पूरा कराने के लिये संवेदक से कार्ययोजना लेकर कार्य करायें। उन्होंने सैक्टर-3 स्थित गौरव बेटी पार्क का अवलोकन करते हुये पार्क में पर्याप्त रोशनी व्यवस्था बनाये रखने के लिये लाईटिंग लगवाने एवं आगामी वर्षा के मौसम को मध्येनजर रखते हुये पार्क में फूल एवं छायादार पौधे लगाने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने शहर के मध्य व्यस्ततम लक्ष्मण मंदिर चौराहे को और आकर्षक एवं भव्य बनाये जाने के लिये डिजाइन तैयार कराने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिये। उन्होंने हीरादास चौराहे से सेवर सडक का अवलोकन कर सरसों अनुसंधान तिराहे पर पत्थर की आकर्षक जालियां लगाकर हाईमास्ट लाईट लगाने के निर्देश भी दिये साथ ही लोहागढ स्टेडियम में चल रहे विकास कार्यों के बारे में भी नगर निगम आयुक्त एवं नगर विकास न्यास के सचिव से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में निर्माणाधीन चौपाटी का अवलोकन कर कार्य को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिये तथा तिलक नगर , इन्द्रा नगर कॉलोनियों के जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिये ड्रेनेज सिस्टम के तहत नाला निर्माण को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने एसपीजेड योजना स्थित मध्यम आर्य वर्ग आवासीय परिसर का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा, नगर निगम आयुक्त सुभाष गोयल, आरबीएम चिकित्सालय की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जिज्ञासा साहनी, नगर विकास न्यास के अधिशाषी अभियंता डीपी शर्मा, नगर निगम के अधिशाषी अभियंता विनोद चौहान, नगर विकास न्यास के सहायक अभियंता मनोज पाराशर सहित आरएसआरडीसी के अधिकारी उपस्थित रहे।