विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि गौ सेवा अत्यंत पुण्यदाई है। हमारे देश में सदियों से गाय को माता मानकर पूजा जाता है।
ऊर्जा मंत्री ने रविवार को बरसिंहसर में श्री श्याम कृष्ण गौशाला संस्था में विधायक निधि कोष से बनने वाले टीन शेड, पेयजल सुविधा एवं कार्यालय निर्माण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम में यह बात कही। इस कार्य के लिए विधायक निधि कोष से 18 लाख रुपए स्वीकृत किये गए हैं।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बरसिंहसर के वाशिंदे गौभक्त है। यह संस्था हमेशा गोवंश की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि गोसेवा के पुण्य सेवा कार्य के लिए वे हर समय तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि यह संस्था गायों के लिए चारा, पानी व चिकित्सा की सुविधा दे रही है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण गौभक्त और गायों की सेवा के लिए जाने जाते हैं। गाय का दूध अमृत तुल्य होता है। उन्होंने कहा कि गांववासी इस संस्था को आगे बढ़कर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सरकार और उनकी ओर से सहयोग में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस गौशाला के नजदीक एक ट्यूबवेल स्वीकृत करवाया जायेगा। उन्होंने गौशाला में लगी बिजली की डी.पी. को बाहर शिफ्ट करने और विद्युत पोल ठीक करने के निर्देश सहायक अभियन्ता को दिए।
इस अवसर पर गौशाला के संरक्षक सुखराम भांभू, कोषाध्यक्ष कुम्भाराम जाखड़, अध्यक्ष अमराराम गोदारा, सचिव प्रेम प्रकाश गोदारा ने गौशाला में विकास कार्य करवाने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य ओम शिवलाल गोदारा, देशनोक नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश मूंधड़ा, तहसीलदार बीकानेर महावीर शीलू,राम निवास गोदारा रूघाराम गोदारा अतिथि के रूप में उपस्थित थे।