रुकी पेंशन चालू हुई, बेटे का पालनहार योजना में हुआ पंजीकरण

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ग्राम पंचायत गुंसाईंसर बड़ा में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर ने सावित्री पत्नी गणेशाराम को बड़ी राहत दी। ग्राम पंचायत में सोमवार को आयोजित प्रशासन गाँवों के संग शिविर में 31 साल की सावित्री अपने बच्चे सुरेन्द्र के साथ पहुंची।
सावित्री के बताया कि इसके पति का निधन दो साल पूर्व हो गया था। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी। विधवा पेंशन से जीवन का गुजर-बसर चल रहा था, परंतु 7 माह पूर्व सत्यापन के अभाव में पेंशन बन्द होने से हाथ एकदम तंग हो गया।
इस पर त्वरित कार्यवाही करवाते हुए शिविर प्रभारी ने सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के कार्मिक के सहयोग से उसकी पेंशन शुरू करवाई। चौथी कक्षा में पढ़ने वाले उसके बेटे सुरेन्द्र का पालनहार योजना में पंजीयन कर पीपीओ जारी करवाया। सावित्री ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया और कहा एक समस्या के समाधान के लिए शिविर में आई। वह समस्या तो खत्म हुई, साथ ही एक और राहत मिल गई।