विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने मंगलवार को नोखा क्षेत्र के जेगला, देशनोक, रासीसर, पारवा, सुरपुरा, सलूंडिया, अणखीसर, हिमटसर, काकड़ा, मोरखाना, गजरूपदेसर और किरतासर आदि गांवों का सघन दौरा किया।
उन्होंने बीकानेर में बनने वाले सेन समाज के छात्रावास के भूमि पूजन की तैयारियों को लेकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की तथा छात्रावास के माध्यम से समाज के युवाओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। उन्होंने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश में ऐतिहासिक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले इसके मद्देनजर महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी पात्र लोग इन शिविरों में अपना पंजीकरण करवाएं, जिससे उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने केश कला बोर्ड के माध्यम से संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी। भावी पीढ़ी को शिक्षित करने आह्वान किया। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर दिया और कहा कि बेटियों को आगे बढ़ने के भरपूर अवसर दिए जाएं, जिससे समाज का सर्वांगीण विकास हो सके।