महंगाई से मिलने लगी राहत तो बढा उत्साह : पाली जिले में अब तक 20 लाख 73 हजार से अधिक पंजीयन

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। महंगाई राहत कैम्प के माध्यम से हो रहे पंजीयन का लाभ मिलना शुरू होने के साथ ही आमजन में उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सोमवार को इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत पंजीयन कराने वाले तथा अप्रेल माह में गैस सिलेण्डर लेने वाले 14 लाख उपभोक्ताओं के खाते में प्रत्यक्ष लाभ का हस्तांतरण किया। योजना का लाभ मिलना प्रारंभ होने से आमजन में खुशी की लहर है तथा पंजीयन से वंचित परिवार भी कैम्प में पहुंच रहे हैं।

जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने बताया कि जिले में अब तक 04 लाख 65 हजार से अधिक परिवारों को लाभान्वित करते हुए 20 लाख 73 हजार से अधिक पंजीयन किए जा चुके हैं।

योजनावार पंजीयन संख्या

अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना – 272146
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना – 351980
मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना – 351980
मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना – 22731
मुख्यमंत्री निशुल्क घरेलू बिजली योजना – 331752
कामधेनु पशु बीमा योजना – 197292
इंदिरा गांधी गैस सब्सिडी योजना में – 143747
मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना – 166207
मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना – 219305
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना – 16229

(पंजीयन संख्या 24 अप्रैल से 06 जून दोपहर 6 बजे तक की)
—————————————-

ब्लॉक एवं नगर निकाय वार पंजीयन

ग्रामीण क्षेत्र

रायपुर – 222540
सुमेरपुर – 135989
देसूरी – 126461
सोजत – 178582
रोहट – 141432
बाली – 198425
खारची मारवाड़ जंक्शन – 192642
जैतारण – 193642
पाली – 108617
रानी स्टेशन- 113200

शहरी क्षेत्र

पाली – 170199
सोजत सिटी – 51718
सादड़ी – 28382
जैतारण – 53185
सुमेरपुर – 36185
बाली – 31442
मारवाड़ जंक्शन- 20572
तखतगढ़ – 21215
रानी खुर्द – 28572
फालना – 20695