विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ की ठुकरियासर ग्राम पंचायत में गुरुवार को प्रशासन गांवों के संग शिविर और महंगाई राहत कैंप आयोजित हुआ। यहां रहने वाला मोहन राम अपने परिवार के सदस्यों के साथ शिविर में पहुंचा और खाता विभाजन का आवेदन किया। शिविर प्रभारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार की स्वीकृति व गिरदावर तथा हल्का पटवारी की रिपोर्ट पर संयुक्त खातेदारी खसरा नंबर 762 का विभाजन हुआ तो मोहनराम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने कहा, ‘साहब पन्द्रह साल से परेशान थे। अब यह अवसर आया है, जब चारों भाइयों को यह सौगात मिली है। आज हम बहुत खुश हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया। इतना ही नहीं, चारों भाइयों ने मंहगाई राहत शिविर में भी अपना पंजीकरण करवाया। उन्होंने घरेलू बिजली, कामधेनु योजना, चिरंजीवी योजना, पेंशन योजना, उज्ज्वला गैस योजना के लाभ की गारंटी मिली। इसके साथ ही मोहनराम ने रोडवेज के काउंटर पर जाकर किराए में रियायत के पास का पंजीयन भी करा लिया। इतनी सौगातें पाकर सभी भाई प्रसन्नचित्त दिखे।