विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अनुशंषा पर राज्य सरकार ने श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में 7 नए ट्यूबवेल की स्वीकृति जारी की है। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए 2 करोड़ 76 लाख रुपए की लागत से 7 नवीन ट्यूबवेल बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नांदड़ा में 35 लाख 33 हजार रुपए, जियाराम जी की झुंपी भेलू में 38 लाख 83 हजार, हदां में 38 लाख 30 हजार, नांदड़ा के मेघवालों के मोहल्ले में 35 लाख 33 हजार, ग्राम खारी चारणान में 45 लाख 18 हजार तथा ग्राम शरह अडवायत में 38 लाख 98 रुपए की लागत से नवीन ट्यूबवेल का निर्माण करवाया जायेगा।
ऊर्जा मंत्री ने नवीन ट्यूबवेल स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री महेश जोशी का आभार व्यक्त किया है।