महंगाई राहत कैंप : अब तक 89 प्रतिशत परिवारों ने करवाया अपना पंजीकरण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। महंगाई राहत शिविरों के तहत अब तक 89 प्रतिशत परिवारों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिले में 6 लाख 60 हजार 898 परिवारों में से अब तक 5 लाख 88 हजार 257 परिवारों ने पंजीकरण करवाया है। उन्होंने बताया कि बीकानेर नगर निगम क्षेत्र के 1 लाख 17 हजार 238, नोखा के 16 हजार 191, श्रीडूंगरगढ़ के 15 हजार 63, देशनोक के 4 हजार 373 तथा खाजूवाला के 3 हजार 761 परिवारों ने अब तक अपना पंजीकरण करवाते हुए विभिन्न योजनाओं के लाभ की गारंटी हासिल की है।
उन्होंने बताया कि बीकानेर उपखंड क्षेत्र में 67 हजार 570, श्रीडूंगरगढ़ में 67 हजार 96, नोखा के 52 हजार 811, लूणकरणसर के 52 हजार 148, कोलायत के 46 हजार 593, पांचू के 41 हजार 700, पूगल के 36 हजार 156, खाजूवाला के 34 हजार 319 तथा बज्जू खालसा के 33 हजार 238 परिवारों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 22 लाख 93 हजार 515 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।
सोमवार को इन स्थानों पर होंगे शिविर
जिला कलेक्टर ने बताया कि सोमवार को खारड़ा, पेमासर, रावासर, सहनीवाला, कीतासर, बरजांगसर, गंगापुरा, कोटड़ी, दावां, बगसेउ, गोगड़ियावाला, रामड़ा, खारवाली और दंतोर में प्रशासन गांवों के संग एवं महंगाई राहत शिविर आयोजित होंगे।
इस प्रकार बीकानेर नगर निगम के वार्ड 46, 47, 53 और 54 में, श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड 30, खाजूवाला के वार्ड 17, देशनोक के वार्ड 18 तथा नोखा की वार्ड 31 और 32 में प्रशासन शहरों के संग और महंगाई राहत शिविर आयोजित किए जाएंगे।