विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। जिला परिषद श्रीगंगानगर की विशेष साधारण सभा की बैठक 16 जून 2023 को प्रातः 11 बजे जिला प्रमुख श्री कुलदीप इंदौरा की अध्यक्षता में होगी।
जिला परिषद सीईओ श्री मुहम्मद जुनैद ने बताया कि जिला परिषद की विशेष साधारण सभा की बैठक 6 जून 2023 को आहुत की गई थी, जो कि कोरम के अभाव में स्थगित की जाने के उपरांत अब 16 जून को जिला परिषद में आहुत की गई है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के पत्रांक की पालना में 16 जून को आयोजित होने वाली बैठक में डब्ल्यूडीसी-पीएमकेएसवाई 2.0 एवं आरजीजेएसवाई-द्वितीय के अंतर्गत स्वीकृत परियोजाओं की तैयार की गई डीपीआर का अनुमोदन, मनरेगा वार्षिक प्लान 2023-24 का अनुमोदन और एसएफसी वार्षिक प्लान वर्ष 2023-24 सहित अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।