ऊर्जा मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी शनिवार एवं रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। भाटी शनिवार प्रातः 11 बजे लालमदेसर से तेमडा़राय मंदिर तक 3 कि.मी. लंबी सड़क एवं दोपहर 2 बजे ग्राम पंचायत चक विजयसिंहपुरा से झझू हदां तक 3 कि.मी. लंबी सड़क का शिलान्यास करेंगे। ऊर्जा मंत्री रविवार प्रातः 11 बजे विधायक निधि कोष से ग्राम दासौड़ी तहसील हदां में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे।‌ इसके पश्चात राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दासौड़ी में पंचायत समिति मद से नवनिर्मित कक्षा-कक्षों का लोकार्पण करेंगे।