जिला कलक्टर ने किया महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने मंगलवार को शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर आयोजित प्रशासन शहरों के संग और महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने गोपेश्वर बस्ती स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और राजकीय चौपड़ा स्कूल में आयोजित शिविर देखे। उन्होंने कहा कि जिले के 90 प्रतिशत से अधिक परिवारों का पंजीकरण हो चुका है। बचे हुए परिवारों का पंजीकरण प्राथमिकता से करवाएं। जिले का कोई भी व्यक्ति पात्रता के आधार पर योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कलाल ने मतदान केन्द्रों के लिहाज से आवश्यक सुविधाओं का अवलोकन भी किया। उन्होंने यहां रैम्प, प्रवेश-निकास सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में सभी मतदान केन्द्रों में न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।