लंम्पी रोग से गोवंश की मृत्यु पर आर्थिक सहायता के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम के संबंध में हुआ बैठक का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मुख्यमंत्री महोदय के बजट घोषणा के अनुसार लम्पी स्किन डिजीज से हुई दुधारू गौवंश की मृत्यु के लिए आर्थिक सहायता दिये जाने के संबंध में जिला स्तर पर 16 जून को कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
इस संबंध में मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने कलक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों को लेकर व्यवस्थाएं पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए। बैठक में इससे पूर्व पशुपालन विभाग के उपनिदेशक महेश कुमार मीणा ने कार्यक्रम के संबंध में की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में सभी अधिकारियों को अवगत कराया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी।