विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। प्रदेश में चल रहे महंगाई राहत कैंप आमजन के लिए खुशियों की सौगात ला रहे हैं। महंगाई की मार की चिंता लाने वाले प्रदेशवासी शिविर में अनेक योजनाओं के लाभ की गारंटी की खुशियां ले जा रहे हैं। कुछ ऐसा ही हुआ लूणकरणसर के नाथवाना में। जहां अनेक परिवारों को एक साथ आठ-आठ योजनाओं का लाभ मिला। इन योजनाओं के लाभ के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड पाकर इनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यहां आयोजित शिविरों में जीवनी देवी, रुकमा देवी, कलावती देवी एवं आशा देवी के परिजनों ने पंजीकरण करवाया। इसके साथ ही उन्हें विभिन्न इन योजनाओं के लाभ की गारंटी मिली। शिविर में इन परिवारों को निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, कामधेनु बीमा, 100 यूनिट निःशुल्क घरेलू बिजली, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभ की गारंटी मिली।सभी ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार की यह पहल सब के लिए उपयोगी साबित हो रही है। महंगाई के इस दौर में प्रदेश के लोगों को अधिकतम राहत देने के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन होना चाहिए।