विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत गुरुवार को प्रातः 10 बजे नाइयों की बस्ती से रवाना होकर झझु, सियाणा, नैणीया, नादड़ा, भेलू, खजोड़ा, खिंदासर, खिखनिया, हदा, खारिया पतावतान, उदट, नोखड़ा और जांगलू में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। गहलोत रात्रि विश्राम जांगलू में करेंगे।