विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। लंपी रोग के संक्रमण से दुधारू गौ वंशी पशुओं की मौत से प्रभावित पशुपालकों को सहायता राशि देने के लिए राज्य स्तरीय कार्यक्रम 16 जून को प्रातः 11 बजे से जयपुर में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में होगा। श्री गहलोत एक क्लिक के साथ इन पशुपालकों के बैंक खातों में राशि हस्तांतरित करेंगे। जिला स्तर पर पशुपालक इस कार्यक्रम से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे। यह कार्यक्रम रविंद्र रंगमंच पर होगा। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने इसकी तैयारियों की समीक्षा की और सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने पशुपालन विभाग को पशुपालकों को प्रातः 9:30 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर लाने, इनके लिए भोजन, पेयजल, बैठक आदि की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक को कार्यक्रम स्थल पर वीडियो वॉल लगाने और वीसी की कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। वहीं नगर विकास न्यास, विद्युत निगम, नगर निगम तथा जनसंपर्क विभाग को विभिन्न कार्यों के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के ओवर ऑल प्रभारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश होंगे। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया है।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. वीरेंद्र नेत्रा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार चिन्हित पशुपालकों को सूचित कर दिया गया है। वही आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बुधवार को नेत्रा सहित उपनिदेशक डॉ. राजेश हर्ष ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।