विनयएक्सप्रेस समाचार, चूरू। राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर ग्राम पंचायत बैरासर की सरपंच रामी दुसाद ने ग्राम पंचायत भवन में सोशल डिस्टेन्सिंग को ध्यान में रखते हुए वार्ड पंचों एवं ग्राम विकास अधिकारी मदननाथ सिध के साथ बैठक अयोजित की और प्रधानमंत्री महोदय के संवाद कार्यक्रम को सुना।
सरपंच रामी दुसाद ने कहा कि पंचायतिराज का सीधा अर्थ है – पचंायत के द्वारा शासन करना और पंचायतों को और अधिक सशक्त करके उन्हें अधिकार देने से ही सही मायने में गांधीजी के ग्राम स्वराज की कल्पाना साकार होगी। पं. जवाहरलाल नेहरू ने जो सपना संजोके पंचायति राज की स्थापना की उनही अवधारणा को अपनाकर भारत के मूल स्वरूप जो गांव है उनका विकास किया जा सकता है। आज पंचायति राज गांवों के विकास का मूल सूत्र है। पंचायति राज किसी प्रकार की भेदभाव की नीति को समाप्त करने वाला समन्वयवादी विषय है। इससे न केवल ग्रामीण जीवन स्तर सुखकर तथा आनन्दकर होता है, अपितु आपसी संकीर्णता की दरारें भी पट जाती हैं। और न्याय व्यवस्था का महत्व अंकित होता है।