विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर बूंदी इकाई द्वारा आज
भैरूंलाल गुर्जर सहायक वनपाल, नाका दलेलपुरा, रेंज रामगढ़, कार्यालय रामगढ़ विषधारी
टाइगर रिजर्व, बूंदी को परिवादी से 30 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक श्री हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त
चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की बूंदी इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी
गई कि वन विभाग द्वारा करवाये जा रहे दीवार निर्माण को परिवादी की जमीन में नहीं
बनवाने की एवज में भैरूंलाल गुर्जर सहायक वनपाल, नाका दलेलपुरा, रेंज रामगढ़,
कार्यालय रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व, बूंदी द्वारा 1 लाख रुपये रिश्वत राशि मांग कर
परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी, कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री कल्याण मल मीणा के
सुपरवीजन में एसीबी बूंदी इकाई के उप अधीक्षक पुलिस श्री ज्ञानचंद के नेतृत्व में शिकायत
का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस अधीक्षक श्री हरीश भारती एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप
कार्यवाही करते हुये भैरूंलाल गुर्जर पुत्र श्री हरदेव निवासी लंका गेट, वैद्यनाथपाड़ा, बूंदी
शहर हाल सहायक वनपाल, नाका दलेलपुरा, रेंज रामगढ़, कार्यालय रामगढ़ विषधारी
टाइगर रिजर्व, बूंदी को परिवादी से 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी सहायक वनपाल द्वारा शिकायत के सत्यापन के
दौरान भी परिवादी से 20 हजार रुपये रिश्वत राशि के रूप में वसूल कर लिये थे।
एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस श्री सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपियों से
पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण
दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।