विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने निकले जिला कलेक्टर श्री मेहता और एसपी श्री सिंगला सोमवार देर शाम सादड़ी से रवाना होकर नाडोल पहुंचे। इस दरम्यान उन्होंने बीच मे वारा सोलंकियांन और गिराली गांव में क्रमशः बरसाती नाले और सुकली नदी पर क्षतिग्रस्त पुलियाओं का जायजा लिया। ग्रामीणों से संवाद करते हुए समस्या सुनी। साथ ही मौके पर चले राहत कार्यो को लेकर अधिकारियों का दिशा निर्देश दिए।
इसके बाद रात्रि में सभी अधिकारी नाडोल में आशापुरा धाम मोड़ पर स्थित पुलिया के जायजा लिया। उन्होंने पुलिया के क्षतिग्रस्त हिस्से की तरह पत्थरगढ़ी कराने के निर्देश दिए ताकि कोई हादसा न हो। साथ ही उन्होंने पुलिया को भी दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। नाडोल से पाली की ओर लौटते हुए बारला में एक मकान में पानी भरा होने की सूचना पर रुककर निरीक्षण किया। मकान मालिक ने सड़क के दूसरे छोर पर दीवार बनाये जाने से पानी निकासी बाधित होना बताया। कलेक्टर-एसपी ने सम्बंधित थानाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को जांच कर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।