प्रभावित लोगों तक खाद्य सामग्री, पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश : राहत कार्यो में तेजी लाने किया पाबंद
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक श्री गगनदीप सिंगला ने सोमवार को अधिकारियों की टीम के साथ अति वृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। तखतगढ़ में कलेक्टर-एसपी सहित सभी अधिकारियों ने ट्रेक्टरों में बैठक दो तालाबो के ओवरफ्लो होने से आवासीय क्षेत्र में भरे पानी से बनी स्थिति का मुआयना किया। दोनों अधिकारियों ने सुमेरपुर, बाली और देसूरी उपखण्ड क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का दौराकर राहत कार्यो में तेजी को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर श्री मेहता, एसपी श्री सिंगला, सीईओ जिला परिषद श्रीमती दीप्ति शर्मा सहित अन्य अधिकारी सुबह पाली शहर से रवाना होकर बिरामी टोल नाका पहुंचे। वहां अतिवृष्टि के चलते क्षतिग्रस्त पुलिया और सड़क का जायजा लिया। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री एल आर वाघेला, अधिशासी अभियंता श्री फतहसिंह को आवश्यक निर्देश दिये।
पानी निकासी और प्रभावितों तक राहत सामग्री पहुंचाना सुनिश्चित करें
कलेक्टर-एसपी तखतगढ़ पहुंचे। वहां नजदीक के गांवों में दो तालाब ओवरफ्लो होने से पुलिस थाना मार्ग पर आबादी क्षेत्र में पानी भरने की स्थिति का अवलोकन किया। सड़क पर पानी भरा होने से कलेक्टर श्री मेहता और एसपी श्री सिंगला ट्रैक्टर में सवार होकर हालात का अवलोकन करने पहुंचे। स्थिति का जायजा लेने के बाद उपखण्ड अधिकारी श्री हरिसिंह देवल, तहसीलदार प्रांजल कंवर, नगरपालिका अध्यक्ष श्री ललित, ईओ श्री मदनलाल तेजी आदि को पानी निकासी की व्यवस्था करने, प्रभावित लोगों तक खाद्य सामग्री और पेयजल पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता श्री अशोक मीणा को क्षतिग्रस्त विद्युत पोल और लाइन को यथाशीघ्र दुरस्त कराकर विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए।
पुलिया का निरीक्षण, हादसे की ली जानकारी
सुमेरपुर क्षेत्र का दौरा करते हुए दोनों अधिकारी फालना-बेडल मार्ग पर पहुंचे। वहां रविवार को अतिवृष्टि के दौरान पुलिया पर तेज बहाव में कार बह जाने तथा चालक की मृत्यु होने के हादसे की जानकारी ली। बाली तहसीलदार श्री रविप्रकाश, बीडीओ श्री हीरालाल, पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बरसाती पानी के लिए नाला बनाओ, ड्रेनेज सही कराओ
अधिकारियों का दल खुडाला-फालना मेघवाल बस्ती पहुंचा। स्कूल परिसर में भरे बरसाती पानी का जायजा लिया। बस्तीवासियों ने बरसाती पानी के साथ ही नालियों की उचित निकासी नहीं होना बताया। इस पर जिला कलेक्टर श्री मेहता ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी श्री विनय पाल से वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए बरसाती पानी की निकासी के लिए स्कूल के पास से पक्का नाला बनवाने और ड्रेनेज सिस्टम भी प्रॉपर कराने के निर्देश दिए।
दांतीवाड़ा बांध का निरीक्षण, क्षतिग्रस्त हिस्से की त्वरित मरम्मत के आदेश
कलेक्टर श्री मेहता और एसपी श्री सिंगला बाली उपखण्ड क्षेत्र के दांतीवाड़ा स्थित बांध पर पहुंचे। वहां बाली विधायक श्री पुष्पेंद्र सिंह के साथ दोनों अधिकारियों ने करीब 300 मीटर पैदल चल कर बांध के ओवरफ्लो के पास क्षतिग्रस्त हुई अर्थन पाल का अवलोकन किया। जल संसाधन विभाग की सहायक अभियंता से जानकारी लेते हुए आगामी 15 जुलाई से पूर्व पाल की यथासंभव मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इस दौरान बड़ी संख्या में एकत्र ग्रामीणों ने भी बांध को लेकर परिवेदना रखी। जिला कलेक्टर ने समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। इससे पहले उन्होंने बाली-दांतीवाड़ा मार्ग पर
क्षतिग्रस्त पुलिया का भी जायजा लिया। कलेक्टर श्री मेहता ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द मरम्मत कार्य कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
व्यवसायिक परिसरों में पानी भरने से हुए नुकसान का जायजा
सादड़ी में जिला कलेक्टर श्री मेहता ने अतिवृष्टि के दौरान व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स में पानी भरने से व्यपारियों को हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कस्बे के मुख्य मार्गो का पैदल भ्रमन पर व्यपारियों और आमजन की समस्याएं भी सुनी। व्यपारियों ने बरसाती पानी की सुव्यवस्थित निकासी का अभाव होना बताया। इस पर कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारी श्रीमती देवयानी और नगरपालिका ईओ नरपतसिंह राजपुरोहित को बरसाती नाले के लिए तैयार डीपीआर को पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से चर्चा कर फाइनल कराने के निर्देश दिए। साथ ही दुकानदारों को हुए नुकसान का आंकलन कराने के लिए भी निर्देशित किया।