विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। देश और दुनिया में आज योग दिवस की धूम है और विश्व योग दिवस के आज नौवें साल पर अपनाघर आश्रम में आवासित प्रभुजी भी योगासन से अछूते नहीं रहे | अपनाघर आश्रम के संरक्षक द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि व्यक्ति को योग साधना को अपने जीवन का अंग बनाना चाहिए इससे टन मन और आत्मा तक की शुद्धि होती है | अपनाघर आश्रम जहां बीमार, मानसिक रोगी आवास करते हैं और नियमित ध्यान और योग साधना इनके स्वास्थ्य पर भारी असर करता है इससे इनका बौद्धिक विकास होता है और इनकी मानसिक स्थिति में भी सुधार होता है जिससे धीरे धीरे इनकी याददाश्त सही होती है और ये अपने घर का पता बताने में सक्षम हो पाते हैं | आश्रम अध्यक्ष अनंतवीर जैन ने बताया कि आज पूरे विश्व ने योग का महत्त्व समझा है इससे शारीरिक स्वस्थता के साथ साथ अंत:करण की भी सुद्धि होती है | इस अवसर पर आश्रम के मेडिकलकर्मी राजू शर्मा ने प्रभुजी को योगाभ्यास करवाया |