विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर आयोजित प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण किया।
मेघवाल ने बीकानेर के कावनी, पूगल के बराला और खाजूवाला के 8 केवाईडी में आयोजित कैंप देखे और लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देशभर में पहली बार ऐसे शिविर आयोजित हो रहे हैं, जिनमें गारंटी के साथ योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिविरों में पहुंचकर 92 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अब तक अपना पंजीकरण करवा लिया है तथा निर्धारित तिथि के अनुसार इन योजनाओं का लाभ मिलना भी शुरू हो गया है।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार, अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से कार्य कर रही है। राज्य सरकार द्वारा गत साढ़े 4 वर्षों में चलाई गई योजनाएं और कार्यक्रम अभूतपूर्व हैं। इनसे आमजन को बड़ी राहत और संबल मिला है। उन्होंने कहा कि 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाने वाला राजस्थान देश का इकलौता राज्य है। वहीं मनरेगा में 125 दिनों का रोजगार, घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तथा कृषि उपभोक्ताओं को दो हजार यूनिट निशुल्क बिजली उपलब्ध करवाना सरकार का ऐतिहासिक निर्णय है। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंप आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। साथ ही प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान की बदौलत लोगों के लंबे समय से लंबित कार्य आसानी से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के प्रति ग्रामीणों में उत्सव सा माहौल देखने को मिला। बचे हुए समय में शत प्रतिशत पंजीकरण हो जाएं, इसके लिए विभागीय अधिकारी पूर्ण गंभीरता रखें। उन्होंने प्रशासन गांवों के संग के तहत लगाए गए विभिन्न स्टोल्स का निरीक्षण किया। साथी गोद भराई, अन्नप्राशन और बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर दिया तथा इस चिंतन में राज्य सरकार द्वारा किए गए नवाचारों की जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। आपदा प्रबंधन मंत्री शुक्रवार को 7 पीएचएम, थारुसर और कृष्ण नगर में आयोजित शिविरों का निरीक्षण करेंगे।