लूणकरणसर क्षेत्र के दौरे पर रहे केश कला बोर्ड अध्यक्ष

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने शुक्रवार को लूणकरणसर क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों को राज्य सरकार की आमजन से जुड़ी योजनाओं के बारे में बताया और इनका लाभ लेने का आह्वान किया। गहलोत ने श्रीकोलायत के सूरजड़ा, अंगनेऊ, गोडू आदि गांवों में स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने सेन समाज के लोगों को समाज का छात्रावास बनाने की सौगात दी है। इसका भूमि पूजन शीघ्र ही होगा। उन्होंने इसकी तैयारियों से जुड़ी चर्चा की और छात्रावास के माध्यम से समाज के युवाओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया।
गहलोत ने ग्रामीणों से बच्चों को शिक्षा के अधिक से अधिक अवसर देने का आह्वान किया और कहा कि शिक्षा के बिना मानव का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है। उन्होंने प्रदेश में खोले गए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के बारे में बताया और कहा कि यह विद्यालय बच्चों के सुनहरे भविष्य की इबारत लिख रहे हैं। आने वाले समय में गांव और ढाणी के गरीब बच्चे भी आगे बढ़ेंगे। उन्होंने शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में गत वर्षों में हुए कार्यों की जानकारी भी दी।