विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने शनिवार को बदरासर में आयोजित प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया।
मंत्री मेघवाल ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे और प्रशासन गांवों के संग शिविर में लगाए गए विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर प्रदेश भर में यह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। अब तक जिले के 93 प्रतिशत से अधिक परिवारों का पंजीकरण इन शिविरों में हो चुका है। महंगाई से राहत दिलाने में यह शिविर अत्यंत उपयोगी साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के अंतिम छोर पर बैठे जरूरतमंद व्यक्ति को केंद्र में रखते हुए अनेक योजनाएं और कार्यक्रम चलाए हैं। अनेक लोगों को अब तक इन योजनाओं का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि यह जानकारी प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए सतत प्रयासों की जरूरत है।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने गोद भराई, अन्नप्राशन और बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सवीना विश्नोई, विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा सहित विभिन्न अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।