अब मिल्ट्री पर्सन बन की आॅनलाईन ठगी, खाते से इतने पार, बरते सावधानी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिले में Online ठगी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। ठग अब सामान्य व्यक्ति, व्यापारी बनने के साथ साथ मिल्ट्री पर्सन बनकर ठगी करने लगे है। जिसको लेकर एक परिवाद दर्ज हुआ है। अजित फाउण्डेशन के पास रहने वाले द्वारका प्रसाद आचार्य (सिद्वीका ट्रांसपोर्ट कंपनी) ने परिवाद पेश करते हुए बताया कि वह सिद्विका ट्रांसपोर्ट नाम से कंपनी चलाता है। जिससे प्रदेश व देश के अनेक कौने में माल का लदान करता है। उसके व्हाॅट्स्प नंबर पर 8918511634 नंबर से एक मैसेज आया। जिसमें संदीप रावत नाम के एक व्यक्ति ने अपने आप को मिल्ट्री पर्सन बताते हुए अपना कुछ सामान गुजरात भेजने के लिये ट्रांसपोर्ट करने की बात कही। इसके लिये संदीप ने भारतीय थल सेना का सर्विसमैन कार्ड भी व्हाॅट्स्प पर भेजा तथा अपनी लाईव लोकेशन भी भेजी। जिस पर द्वारका ने 17000 रूपये किराया बताकर सामान भेजने की हाॅं भरी। और वह उसके कहे अनुसार बीकानेर के मिल्ट्री स्टेशन माल लदान करने पहंुच गया। यहां गेट पर मौजूद जवान पीड़ित को रोका तो उन्होंने पूरी बात बताते हुए संदीप से बात भी करवाई। तब जवान ने उसका पास न होने की बात कहते हुए लाईसेंस व आरसी का फोटो भेजने के लिये कहा। इस दौरान संदीप रावत द्वारा द्वारका प्रसाद के मोबाईल पर एक क्यूआर भेजकर उसके खाते में रूपये भेजने की बात कही। जैसे ही पीड़ित ने क्यूआर कोड को स्केन किया उसके खाते से दो दो हजार के सात बार ट्रांजेक्शन होकर खाता खाली हो गया। जब पीड़ित ने सारी बात जवान को बजाई तो सामने आया कि संदीप मिल्ट्री सर्विस में नही है। तो पीड़ित के होश उड़ गये। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।