जिले के 58 भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में स्थापित किए जाने हैं ई-मित्र

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। नागौर जिले के जिन भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्रों में अभी तक ई-मित्र स्थापित नहीं है उन पर यह मित्र स्थापित किए जाने हैं इसके लिए जो व्यक्ति ई-मित्र स्थापित करने की योग्यता रखता है वह अपना आवेदन स्थानीय सेवा प्रदाता के माध्यम से या संबंधित पंचायत समिति के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग ब्लॉक कार्यालय के माध्यम से कर सकता है। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक कुंभाराम रेलावत ने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों में पूर्व में कोई ई-मित्र भारत निर्माण सेवा केंद्र में शिफ्ट होना चाहता है, तो उसे प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके तहत भैरूंदा ब्लॉक की दो, डेगाना ब्लॉक की दो, डीडवाना की तीन, जायल की चार, कुचामन की तीन, लाडनूं की दो, मकराना की छह, मेड़ता की पांच, मौलासर की पांच, मूण्डवा की तीन, नागौर की ग्यारह, नावां की दो, परबतसर की छह, रियांबड़ी की एक तथा खींवसर की तीन ग्राम पंचायतों में स्थित भारत निर्माण सेवा केंद्र में ई-मित्र स्थापित किए जाने हैं।