विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। जिला स्तरीय विशेष योग्यजन समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉक्टर कुशाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि विशेष योग्य जनों को आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में मतदान के प्रति जागरूक करने की विशेष कार्य योजना बनाकर प्रचार प्रसार करें। ताकि विशेष योग्यजनो का शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके। वही उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचाने व वहां पर विशेष सुविधा देने के बारे में भी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई पोस्टल बैलेट की सुविधा की जानकारी दी जिसमे 80 वरिष्ठ नागरिको, विशेष योग्यजन (PwD) एवं कोविड संक्रमित मतदाताओं को फार्म-12डी भरवाकर पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदान करने, विशेष योग्यजन मतदाताओं की सुविधा के लिए ECI Saksham (earlier PwD App) का प्रचार-प्रसार करने,विशेष योग्यजन मतदाताओं की मतदान प्रक्रिया में सहभागिता को बढ़ाने, निःशक्तजन आयोग एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से विशेष योग्यजन का डेटा बेस प्राप्त कर मतदाता सूची में चिन्हीकरण करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम- द्वितीय 2023 के दौरान 25 मई से बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे कर मतदाता सूचियों में विशेष योग्यजन मतदाताओं का चिन्हीकरण एवं पंजीकरण का कार्य किया जा रहा है।
बीएलओ द्वारा मतदान केन्द्रों पर Accessibility Audit का कार्य के संबंध में विचार-विमर्श, जिले में नियुक्त पीडब्ल्यूडी नोडल अधिकारी (SJED) के सहयोग से विशेष योग्यजन मतदाताओं की पहचान, पंजीकरण कार्य में सहयोग लिया जाना,विशेष योग्यजन मतदाताओं (PwD) के पंजीकरण हेतु क्लस्टर कैपो का आयोजन * विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम द्वितीय 2023 के दौरान निम्नांकित तिथियों को आयोजित क्लस्टर कैंपों में विशेष योग्यजन मतदाताओं का पंजीकरण करवाया जाना ह आगामी विधानसभा चुनाव-2023 में विशेष योग्यजन की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वीप गतिविधियों का मासिक कलेण्डर * आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के दृष्टिगत जिला स्वीप कार्ययोजना में विशेष योग्यजन मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करना, विशेष योग्यजन मतदाताओं को जागरूक करने के लिए साइन लैंग्वेज, बेल, ऑडियो-वीडियो संदेश एवं पोस्टर आदि सामग्री के निर्माण पर चर्चा, विशेष योग्यजन मतदाताओं व 80+ मतदाताओं की सुविधा के लिए व्हील चेयर की उपलब्धता सुनिश्चित करना * दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र स्थापना हेतु मतदान केन्द्र व मतदान कर्मियों की सहमति प्राप्त कर चिन्हित करना, Assured Minimum Facilities ( AMF) राज्य के 51187 मतदान केन्द्रों पर रेम्प व्हील चैयर, यातायात, पीने के पाने रोशनी, टॉयलेट हेल्प डेस्क आदि की सुविधाओं की उपलब्धता, जिला पीडब्ल्यूडी आईकन विशेष योग्यजन मतदाताओं (PwD) को जागरुक किये जाने के लिए नियुक्त जिला पीडब्यूडी आईकन के माध्यम से जागरूकता संदेश प्रसारित करना। * ECI Saksham (earlier PwD App), Voter Helpline App, c-Vigil, Toll free helpline no. 1950 का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करना सहित कई बिंदुओं पर चर्चा हुई।