विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। संयुक्त निदेशक उद्यान हरलाल सिंह बिजारणियां ने बताया कि जिले में उपलब्ध जल की कमी तथा सिंचाई दक्षता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन “पर ड्राप मोर क्रॉप” योजनांतर्गत सूक्ष्म सिंचाई कार्यक्रम चलाया जा रहा है। फव्वारा सिंचाई तकनीक द्वारा जल बचत के अतिरिक्त जिले की भौगोलिक, आर्थिक, सामाजिक एवं कृषि जलवायु स्थितियां प्रबल रूप से सहायक है। सब्जियों की खेती में स्थापित की जाने वाली ड्रिप के 357 हैक्टेयर के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं, बगीचा स्थापना में उपयोग में आने वाली ड्रिप के 125 हैक्टेयर के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। वहीं मिनी फव्वारा के 292 हेक्टेयर व फव्वारा स्थापना पर देय अनुदान के 4785 हैक्टेयर के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार जिला बीकानेर को सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र स्थापना के कुल 5559 हेक्टेयर के लक्ष्य, वित्तीय सीमा रू 1316.86 लाख के प्राप्त हुए हैं।
कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत ने बताया कि जहां ड्रिप संयंत्र स्थापना से 70 से 80% जल की बचत होती है वही फव्वारा संयंत्र की स्थापना से 50 से 55% तक जल की बचत होती है। सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र ड्रिप, मिनी स्प्रिंकलर तथा स्प्रिंकलर संयंत्र स्थापना पर लघु सीमांत कृषक, एससी, एसटी, महिला कृषक को इकाई लागत का 75% व अन्य सामान्य कृषक को इकाई लागत का 70% तक अनुदान देय है। सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र स्थापना पर न्यूनतम 0.2 हेक्टेयर व अधिकतम 5 हेक्टेयर तक प्रति लाभार्थी अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। आवेदन के इच्छुक किसान जन आधार के माध्यम से ऑनलाइन अपना आवेदन राज किसान साथी पोर्टल पर कर सकते हैं। आवेदन के साथ भूमि की नवीनतम जमाबंदी, राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपि, बिजली बिल या जल करार प्रपत्र, मृदा एवं जल परीक्षण रिपोर्ट तथा पंजीकृत डीलर से प्राप्त संयंत्र का प्रोफॉर्मा इन्वॉयस इत्यादि के साथ पत्रावली ऑनलाइन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु किसान भाई राज किसान सुविधा ऐप डाउनलोड करें या सम्बन्धित कृषि पर्यवेक्षक-सहायक कृषि अधिकारी से सम्पर्क करें।