जुलाई में लगेंगे 90 परिवार कल्याण शिविर -जिला अस्पताल में चार, 10, 18, 19 व 26 जुलाई को शिविर, पुरुष नसबंदी शिविर भी लगेंगे

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जुलाई माह में 90 परिवार कल्याण शिविर लगाए जाएंगे। इस दौरान महिला एवं पुरुषों की नसबंदी की जाएगी। शिविरों के सफल व गुणवत्तापूर्ण आयोजन के लिए विभाग ने अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है एवं पाबंद किया है कि किसी भी तरह की लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगा। इस माह विशेष पुरूष नसबंदी शिविर भी लगाए जाएंगे।
एसीएमएचओ डॉ. मुकेश मेहता ने बताया कि दो जुलाई को सीएचसी शिवपुर व घमूड़वाली में शिविर लगाया गया। इसी तरह अब तीन जुलाई को जोगीवाला, चार को जिला अस्पताल, पीएचसी पन्नीवाली व मोरजण्डा, पांच को सीएचसी श्रीविजयनगर व सादुलशहर, छह को सीएचसी रायसिंहनगर, पीएचसी लाधुवाला, चकमहाराजका व गुलाबेवाला, सात को निरवाणा, घड़साना व मम्मड़, आठ को हिंदुमलकोट, बाण्डा, सूरतगढ़ व श्रीकरणपुर, दस को जिला अस्पताल, सरदारगढ़, 12जीबी व पदमपुर, 11 को केसरीसिंहपुर, पीएचसी सोमासर व महियांवाली, 12 को सीएचसी अनूपगढ़, सादुलशहर व पीएचसी ख्यालीवाला, 13 को पीएचसी मांझूवास, ठुकराना व घड़साना, 14 को पीएचसी जैतसर, राजपुरा व मिर्जेवाला और 15 को सीएचसी सूरतगढ़, रायसिंहनगर, रावला व पीएचसी रतेवाला में शिविर लगेंगे। सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि 16 जुलाई को पीएचसी 18जीजी, लालगढ़ व बीरमाना में, 17 को पीएचसी 17 जेड, डाबला, राजियासर व धनूर में, 18 को श्रीकरणपुर, जिला अस्पताल व बींझबायला एवं 19 को अरायण व कमरानिया में श्ाििवर लगेगे। इसी दिन 19 जुलाई को सूरतगढ़, जिला अस्पताल, रायसिंहनगर व घड़साना में पुरुष नसबंदी शिविर आयोजित होंगे। वहीं 20 को ढाबा, गंगूवाला, श्रीविजयनगर व घड़साना, 21 को नाहरांवाली, दईदासपुरा व सीएचसी चूनावढ़, 22 को सीएचसी सादुलशहर, फकीरवाली व गोमावाली, 23 को सीएचसी रायसिंहनगर, पतरोड़ा, सीएचसी अनूपगढ़ व पांच एलएल, 24 पीएचसी रामसिंहपुर, रोजड़ी, समेजा व सीएचसी केसरीसिंहपुर, 25 को सीएचसी पदमपुर, हाकमाबाद व खरलां, 26 को जिला अस्पताल, रिड़मलसर व पीएचसी डूंगरसिंहपुरा, 27 को गजसिंहपुर, कोनी व सूरतगढ़, 28 को घड़साना व श्रीकरणपुर, 29 को सीएचसी रावला व बख्तावरपुरा और 30 जुलाई को सादुलशहर, रायसिंहनगर और पीएचसी 365 आरडी में परिवार कल्याण शिविर लगाए जाएंगे। परिवार कल्याण शिविरों की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विभागीय टीम आकस्मिक निरीक्षण करेगी।