पालनहार लाभार्थी उत्सव आज, जिले के 13 हजार 163 पालनहारो को मिलेगी बढ़ी हुई राश : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीसी के माध्यम से करेंगे पालनहार योजना के लाभार्थियों से संवाद

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। सोमवार को राज्य सरकार की पालनहार योजना के लाभार्थियों के साथ लाभार्थी संवाद किया जाएगा एवं जुलाई माह से बढ़ी हुई राशि डीबीटी के तहत हस्तांतरित की जाएगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम सूचना केंद्र के सभागार में सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें झुंझुनूं जिले के लाभार्थी भाग लेंगे। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअल तरीके से लाभार्थियों से संवाद करेंगे एवं बढ़ी हुई राशि लाभार्थियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मोहम्मद अशफाक खान ने बताया कि जिले के 13 हजार 163 पालनहारो के 20 हजार 543 बच्चों को बढ़ी हुई राशि हस्तांतरित की जाएगी । गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के अनुसार पालनहार योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त कर रहे पालनहार को न्यूनतम राशि 0 से 6 वर्ष की आयु वर्ग के बालक -बालिकाओं हेतु 500 रुपए से बढ़ाकर 750 रुपए प्रतिमाह की गई है और 6 से 18 आयु वर्ग के बालक – बालिकाओं हेतु 1000 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 1500 रुपए प्रतिमाह की गई है।