चतुर्थ देवदर्शन पदयात्रा का आयोजन 13 को

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। राज्य सरकार द्वारा जनमानस को देव संस्कृति एवं मंदिरों से जोड़ने के लिए चतुर्थ देवदर्शन पदयात्रा का आयोजन भरतपुर संभाग मुख्यालय पर 13 जुलाई को प्रातः 6.30 बजे से किया जायेगा।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त केके खण्डेलवाल ने बताया कि इस पदयात्रा में हरे कृष्ण मिशन की भजन मंडली के साथ ही अन्य स्थानीय श्रद्धालुगणों द्वारा भजन कीर्तन करते हुए प्रातः 6.30 बजे अटल बंद स्थित सिरकी वाले हनुमान जी मंदिर से आरम्भ होकर मंदिर श्री राधारमण जी, मंदिर श्री लक्ष्मण जी होते हुए मंदिर श्री गंगा महारानी जी पर पड़ाव होगा, जहां लोक कलाकारों द्वारा भक्ति संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसके पश्चात् यह पदयात्रा किला स्थित मंदिर श्री दर्याब मोहन जी एवं श्री लालाजी महाराज मंदिर दाता गणेश होते हुए मंदिर श्री बिहारी जी पहुंचकर सम्पन्न होगी। यहां पर लोक कलाकारों द्वारा मयूर नृत्य, फूलों की होली, महाआरती तथा प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा तथा मंदिरों पर आकर्षक सजावट के साथ ही रंगोली भी बनायी जायेंगी तथा पदयात्रा के रास्ते में तोरण द्वार बनाकर पदयात्रा का स्वागत भी किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा देवदर्शन पदयात्रा के प्रथम चरण 27 जनवरी को जयपुर में, द्वितीय चरण 16 अपै्रल को उदयपुर में एवं तृतीय चरण 4 जून को जोधपुर में आयोजन किया जा चुका है।