विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राज्य केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने गुरुवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। उन्होंने आमजन को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी दी। उन्होंने मोमासर, सत्तासार, धीरदेसर चोटियाना, कितासर, बिगगा बास रामसर, बिग्गा, देराजसर का दौरा किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन को राहत देने के लिए अभिनव योजनाएं प्रारम्भ की है। मंहगाई राहत शिविरों के माध्यम से कमरतोड़ महंगाई में सहारा दिया गया है। उन्होंने आमजन से इन योजनाओं की जानकारी लेकर लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से सरकार ने आमजन के स्वास्थ्य को सुरक्षा प्रदान की है। शिक्षा ,सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में भी अभिनव योजनाएं प्रारंभ कर प्रदेश सरकार ने देश भर में राजस्थान की मॉडल राज्य के रूप में पहचान दिलाई है।
केश कला बोर्ड अध्यक्ष राज्यमंत्री महेन्द्र गहलोत ने बताया कि उन्होंने बीकानेर में बनने वाले सेन समाज के छात्रावास के भूमि पूजन की तैयारियों को लेकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की तथा छात्रावास के माध्यम से समाज के युवाओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।